बिहार की शान - सुशांत



यूं रुक जाऊं मैं जो, वो सफर ही क्या? 
यूं थक जाऊं मैं जो, वो डगर ही कहां? 

सपना था जो मेरा, सच तो वह हुआ। 
मायानगरी की दौड़ में, कुछ धूमिल सा मैं हुआ ।

है अपना यहां नहीं कोई, कैसे मैं ये समझाऊं?
दूजो को तो बतलाया, खुद को कैसे बतलाऊं? 

फिर आऊंगा कभी, वापस इस नगरी में,
राज करूंगा फिर से, सब के दिल की तिजौरी में। 

यूं रुक जाऊं मैं जो, वो सफर ही क्या? 
यूं थक जाऊं मैं जो, वो डगर ही कहां

Comments

Popular posts from this blog

7 things that every "Day Scholar" of DTU can relate to

4 things that will show you---- we are divided as " Hosteller" & "Day-Scholar'!!

Victory Of Jallikattu